मामूली विवाद को लेकर आमने-सामने हुए दुकानदार, आधा दर्जन लोग गंभीर



जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/जौनपुर। दो दुकानदारों के बीच मामूली विवाद ने इतना विकराल रूप धारण किया कि तीन लोगों के सिर फट गये और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
कस्बे के सादीगंज मोहल्ले मे बीती रात एक आम के ठेले वाले और सामने स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकानदार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जो थोड़ी देर मे भयंकर मारपीट मे तब्दील हो गयी। लोहे की सरिया और डंडे से हुयी मारपीट मे एक पक्ष के मोहम्मद फिरदौस (37) पुत्र मोहम्मद शरीफ तथा दूसरे पक्ष से अली अकबर उर्फ कल्लू शाह ( 32) पुत्र बेचू शाह और पॉचू राइन (62) पुत्र स्व इब्राहीम गंभीर रूप से घायल हो गये। मोहम्मद फिरदौस की ब्लीडिग नही रूकने और पॉचू के सिर मे फ्रैक्चर के कारण जिलाअस्पताल रिफर किया गया है। इनके अलावा बेचू शाह, शरीफ अंसारी, तौफीक अंसारी भी घायल हो गये। कोतवाल विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि दोनों पक्षो से पांच लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढायी जा सकती है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार