लॉकडाउन में गई नौकरी तो दूधमुंहे मासूम को घर में अकेला छोड़ पति-पत्नी ने कमरे के अंदर लगा ली फांसी, कोहराम


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। लॉकडाउन में नौकरी गई तो आर्थिक तंगी बढ़ी। घरेलू कलह से पति-पत्नी के बीच अनबन इस कदर बढ़ गई कि पति ने अपनी जान दे दी। कुछ ही देर बाद पत्नी ने भी अपने दूधमुंहे बच्चे को अकेला छोड़कर फांसी के फंदे पर झूल गई। एक साथ ही दो मौतों से कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना यूपी के कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर का है। जहां किराये के मकान पर सिक्योरिटी गार्ड राजेंद्र वर्मा का 35 वर्षीय पुत्र लखनऊ की एक दवा कंपनी में काम करता था। वहीं पर उसने देवरिया निवासी चन्द्रिका (30) से फेसबुक पर मिलने के बाद कोर्ट मैरिज कर ली। जिसके कारण उसका पिता के साथ विवाद भी हुआ। लेकिन बेटे की खुशी के लिए वें 2018 में दोनों की धूमधाम से शादी कराई। 
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में अचानक प्रिंस की नौकरी छूट गई। आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा। शुक्रवार की रात भी दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। शनिवार सुबह प्रिंस के पिता ड्यूटी पर चले गए और मां राजेश्वरी बेटी शालू के साथ देवकी नगर अपनी बहन कमला के घर गई थीं। दूसरी तरफ मकान मालिक भी परिवार समेत रिश्तेदारी में गए थे। 
दोपहर के वक्त दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ। इसके बाद प्रिंस ने खुद को कमरे में बंद कर पंखे के कुंडे के सहारे साड़ी से फांसी लगा ली। पति को फंदे से झूलता देखकर चंद्रिका ने मौसेरे भाई सत्येंद्र को फोन पर घटना की जानकारी दी।इसके बाद चंद्रिका ने अपने एक साल के बच्चे को दूसरे कमरे में छोड़ कर दुपट्टे से फांसी लगा ली। घर पहुंचने पर मासूम कमरे के बाहर रोते बिलखते मिला। 
थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। लड़की के परिजनों को सूचना देने के साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा