लॉकडाउन में भोजन वितरित करने वाली संस्थाएं हुई सम्मानित, जिला प्रशासन ने किया सम्मान


विपदा की घड़ी में काशीवासियों ने जिला प्रशासन का दिया बखूबी साथ: दीपक अग्रवाल




जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोविड-19 वैश्विक महामारी में कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए किये गये देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन के आह्वान पर शहर की 90 संस्थाओं ने प्रशासन के सहयोग से 15 लाख से अधिक भोजन के पैकेट जरूरतमंदों में वितरित किया। ऐसी सभी 90 संस्थाओं को गुरुवार को कमिश्नरी ऑडिटोरियम सभागार में जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सम्मानित किया और भविष्य में पुनरू ऐसे ही सेवा भाव से कार्य करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 की, जो विपदा पूरे विश्व में आयी है, उस निपटने के लिए काशीवासियों ने जिला प्रशासन का बखूबी साथ दिया। काशी में जिन लोगों ने इस विपदा की घड़ी में घरों से निकलकर जिला प्रशासन के सहयोग से लाखों पैकेट भोजन का वितरण जरूतमंदों में किया। ऐसे लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि भगवान न करें कि ऐसी आपदा फिर दोबारा आये। यदि आती है तो ये लोग पुनरू से प्रशासन के साथ इसी तरह खड़े होंगे, ऐसी हमारी आशा है। उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों की पहचान मुश्किल घड़ी में ही होती है और ऐसे ही लोगों को हमने आज सम्मानित किया है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जनपद में इन संस्थाओं के सहयोग से रोजाना सुबह और शाम दोनों समय 17 से 18 हजार पैकेट भोजन बांटा जा रहा था। अभी तक पूरे जनपद में लगभग 15 लाख से अधिक भोजन पैकेट का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने महामारी से लड़ने में एकजुटता और समर्पण दिखाया है, वह अत्यंत ही सराहनीय है। न सिर्फ संस्थाओं ने बल्कि छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपने गुल्लक तक सौंप दिये। निश्चय ही यह काशी नगरी में ही संभव है। इस अवसर पर मीडिया रिसर्च एंड वेलफेयर सोसाइटी के डा. अरविंद सिंह को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने लॉकडाउन के सारे चरणों में लगभग 42000 पैकेट का वितरण दोनों वक्त किया। सम्मान से अभिभूत डा. अरविंद सिंह ने कहा कि बाबा विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा से ही यह कार्य संभव हो पाया। आगे भी अवसर मिला तो वह लगातार काशी की जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर वीडीए के उपाध्यक्ष राहुल पांडे, खाद्य एवं औषधि प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख एसपी सिंह आदि भी उपस्थित थे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार