लापता युवक की गांव के सामने नदी में उतराई मिली लाश, मचा कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
मझौवां/बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के प्रसादछपरा गांव निवासी सूरज तिवारी पुत्र राजेन्द्र तिवारी का शव बुधवार की सुबह गांव के ही सामने गंगा नदी में उतराया मिला। अमरनाथ मिश्र पीजी कालेज दूबे छपरा में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र सूरज 14 जून की शाम से लापता था। उसकी तलाश में परिजन जुटे थे। सूरज का शव मिलते ही पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। गंगा किनारे सैकड़ों लोग जुटे है। सूरज के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। ध्यान देने की बात यह है कि जहां सूरज का शव मिला है, वहां आस-पास स्नान घाट नही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा