कोरोना योध्दाओं के सम्मान ने अपना परिवार ने किया पौधरोपण, 500 घरों में बांटे तुलसी के पौधे



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। अपना परिवार फाउंडेशन के तत्वावधान में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर वाराणसी कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में पौधरोपण किया गया। संस्था द्वारा विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर कोरोना योध्दाओं को सलाम किया। वहीं वाराणसी पुलिस के सम्मान में लगभग 500 घरों में तुलसी के पौधे वितरित किए गए हैं साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
संस्था के सचिव पवन केसरी ने कहा कि पर्यावरण के नुकसान से होने वाले कई दुष्प्रभाव को पेड़ लगाकर रोका जा सकता है। इस मानसून सत्र में लगभग 300 पेड़ लगाने व संरक्षित करने के लिए संस्था संकल्पित है। जिसकी शुरुआत आप से हो रही है। संस्था के संरक्षक नरेंद्र कुमार भगत ने कहा कि काशी को हरा भरा करना हम सब का कर्तव्य है। हमें सिर्फ प्रशासन या सरकार के भरोसे नहीं रहना चाहिए।
इस दौरान द्वारा शिवाजी नगर कॉलोनी में माननीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अर्जुन का पेड़, भेलूपुर थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह द्वारा थाना परिसर में ही पौधरोपण कराया गया। श्रीराम नगर विकास समिति के सचिव आनंद मोहन सिंह के द्वारा कॉलोनी में पीयूष के हाथों कवि नगर कॉलोनी, चौकी इंचार्ज श्रीप्रकाश सिंह द्वारा दुर्गाकुंड चौकी के समीप पौधारोपण संपन्न हुआ।
इस मौके पर सहयोगी सदस्य सुनील के साथ समाचार पत्र विक्रेता कल्याण समिति के अध्यक्ष रामप्रवेश मिश्रा व गंगाराम मौर्या के सहयोग से तुलसी के पौधे वितरित किए गए। संस्था के सहयोग में विवेक मिश्रा, गौरव श्रीवास्तव, राष्ट्रीय दिव्यांग विकास संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, अनुपम त्रिपाठी, संदीप, मंडल, सुरेश सोनकर, पूनम विश्वकर्मा इत्यादि लोगों का भरपूर सहयोग रहा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो