कोरोना पॉजीटिव महिला ने बेटे को दिया जन्म, 11 लोग हुए क्वांरटाइन, पूरा इलाका सील


जनसंदेश न्यूज़
मऊआइमा/प्रयागराज। मऊआइमा में कोरोना पॉजीटिव महिला ने बच्चे को जन्म दिया। उसके परिवार के ग्यारह सदस्यों को फिलहाल होम क्वारंटाइन किया गया है। वहीं पूरे क्षेत्र को नगर पंचायत के कर्मचारियों ने सेनाटाइजिंग किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग भी संदिग्धों का किया तथा मोहल्ला सील किया गया है।
मऊआइमा कस्बा के मोहल्ला हजियाना निवासनी एक महिला गर्भवती थी। जिसे शहर के करैली स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में कुछ दिन पूर्व परिजनों ने देखाया था। डाक्टरों ने कोरोना संदिग्ध होने पर सैंपल लेकर एस आर एन भेजा। गुरूवार को गर्भवती की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर एस आर एन कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया गया।



गर्भवती महिला ने शुक्रवार कोरोना अस्पताल में ही एक बच्चे को आपरेशन से  जन्म दिया। कोरोना अस्पताल में पॉजीटिव महिला के साथ उसकी दो साल की बच्ची भी है। इधर शुक्रवार को हजियाना मोहल्ला सील कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ले वालों का थर्मल स्क्रिनिंग किया। वहीं नगर पंचायत कर्मचारियों ने पूरे मोहल्ले को सेनाटाइजिंग किया। 
लेखपाल प्रेम चन्द्र ने कोरोना पॉजीटिव महिला के परिवार की ट्रैवल हिस्ट्री में सायमा बानो के 28 वर्षीय पति, 56 वर्षीय ससुर, 22 वर्षीय पुत्र, 19 व 15 वर्षीय दो भतीजी, 48 वर्षीय देवर, 15 वर्ष देवर की पुत्री, 6, 13 व 11 वर्ष के तीन पुत्रों को क्वांरटाइन किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर राम गोपाल वर्मा ने कहा कि यदि होम क्वारंटाइन हुए लोग घरों से बाहर निकले तो उन्हें कालिंदीपुरम क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया जाएगा। उन्होंने लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी है। जरुरत पर मास्क लगा कर निकलने को कहा गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार