कोरोना ने सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक स्थिति को संकट में डाला-प्रो. डीआर साहू


दो दिवसीय वेबिनार का हुआ समापन



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। कोरोना मानव की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक स्थिति को संकट में डाल दिया है। जिससे समाज का हर एक तबका प्रभावित हुआ है। ऐसे दौर में आपसी एकजुटता और सामूहिक प्रयास ही हमें इस समस्या से बाहर निकलने में मदद करेंगे। यह बातें लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डीआर साहू ने सकलडीहा पीजी कालेज चंदौली और महाराजा बिजली पासी महाविद्यालय लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में कोविड-19 महामारी का सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक स्थिति विषयक दो दिवसीय वेबिनार के समापन दिवस पर रविवार को कहीं। 
विशिष्ट वक्ता जैसोर विश्वविद्यालय, बांग्लादेश के प्रोफेसर सावल चंदा ने कहा कि कोरोना ने समाज के प्रत्येक क्षेत्र को प्रभावित किया है। जिससे आने वाले समय में व्यापक बदलाव देखे जायेंगे। अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के समाज विभाग के अध्यक्ष प्रो. बीएन दूबे ने कहा कि वैश्विक पटल पर कोरोना ने अपने प्रभाव से मानव जीवन को खतरे में डाल दिया है। इस संकट से बाहर आने का सिर्फ एक ही उपाय, वह है हमारी सतर्कता और जागरूकता। 
समापन दिवस पर एमजीकेवीपी शारीरिक विभागध्यक्ष डा. संतोष कुमार सिंह, बीएचयू से डा. अजय कुमार सिंह, राममनोहर लोहिया से डा. रणधीर सिंह ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बेविनार का संयोजन डा. दयाशंकर सिंह यादव, अतिथियों का स्वागत डा. प्रमोद सिंह व धन्यवाद ज्ञापन मंजू दीक्षित ने किया।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार