कोरोना के लक्षण दिखते ही आइसोलेट हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मनोज तिवारी बोले, हनुमान जी ठीक करेंगे
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे के बीच सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind kejriwal) आइसोलेट (Isolate) हो गये। केजरीवाल के अंदर कोरोना के शुरूआत लक्षण पाये गये है। खले में खराश और बुखार की शिकायत के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल होम क्वांरटाइन (Home quarantine) हो गये। इस बीच उनकी सारी बैठकों केा रद्द कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सीएम का कोरोना टेस्ट (Corona test) कराया जायेगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गले में खराश और हल्की बुखार की शिकायत मिली। जो कि कोरोना के शुरूआती लक्षणों में एक है। बीमारी के लक्षण दिखते ही सीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अब मंगलवार को होने वाले कोरोना टेस्ट के परिणाम आने के बाद ही पता चल सकेगा कि यह सामान्य बुखार है या फिर कोरोना। फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम सीएम के स्वास्थ्य का ख्याल रख रही है।
आप (AAP) नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने अरविंद केजरीवाल की तबीयत पर कहा कि उन्हें सात जून से कुछ परेशानी हो रही है। डॉक्टरों की सलाह पर वे खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिए हैं। वें जल्द से जल्द ठीक हो यही प्रार्थना हैं।
भाजपा (BJP) नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि मैंने हनुमान जी से केजरीवाल जी को स्वस्थ रखने की प्रार्थना की हैै। वो स्वस्थ रहें और दिल्ली को स्वस्थ रखने में अपनी जो भूमिका है उसका निर्वाह करें।