कॉलेज परिसर के कमरे में शिक्षक ने खुद को मारी गोली, बेटे ने महिला की वजह से आत्महत्या की बताई वजह
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के आगरा में एक शिक्षक ने खुद को गाली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना लगते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
सूचना के मुताबिक अलीगढ़ के इगलास के रहने वाले मूलरूप से अलीगढ़ जिले के इगलास के रहने वाले हमवीर (53) शाहगंज थाना क्षेत्र के भोगीपुरा स्थित डीसी वैदिक इंटर कॉलेज में हिन्दी और संस्कृत पढ़ाते थे। वें स्कूल परिसर में ही बने कमरे में रहते थे। पत्नी गुड्डी देवी, बेटा-बेटी इगलास में रहते हैं।
सोमवार की सुबह तकरीबन सात बजे कॉलेज का चपरासी निरंजन पहुंचा। शिक्षक हमवीर सिंह का शव स्कूल परिसर में पड़ा हुआ था। गोली कनपटी में लगी थी। शव के पास ही तमंचा पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद और थाना पुलिस पहुंच गई।
सूचना पर इगलास से शिक्षक के परिजन आ गए। मृतक के बेटे बंटू ने एक महिला की वजह से आत्महत्या करने की बात कहते हुए तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही आत्महत्या का कारण पता चलेगा।