किशोरी को घर से भगाकर दो दिनों तक अस्मत लुटता रहा दुराचारी, पुल के नीचे छोड़कर हुआ फरार
जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। घूरपुर थाना क्षेत्र की एक गांव की किशोरी को गांव का ही एक युवक पांच दिन पूर्व बहला फुसला कर भगा ले गया। इस बीच किशोरी के साथ दरिंदे ने दो दिन दुराचार किया और तीन दिन पूर्व नैनी ओवर ब्रिज पर छोड़ गया। किसी तरह किशोरी घर पहुंची और परिजनों से आप बीती बताई तो किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की तो पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा।
घूरपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी को गांव का ही सुरेश पटेल पुत्र भगवती प्रसाद विगत शुक्रवार के दिन बहला फुसला कर घर से भगा लें गया। करछना स्थित अपने रिश्तेदार के यहां रुक शुक्रवार से शनिवार तक किशोरी की अस्मत लूटता रहा। रविवार की शाम किशोरी को नैनी ब्रिज के पास छोड़ कर भाग निकला। किशोरी किसी तरह घर पहुंची आप बीती परिजनों को बताई तो परिजन घटना की जानकारी घूरपुर पुलिस से की तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण पास्को एक्ट सहित दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज कर लिया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को मंगलवार की शाम पकड़ लिया। एसओ अनुराग शर्मा ने बताया की आरोपित को बुधवार के दिन जेल भेजा जाएगा।