खेत में सो रहे वृध्द की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, मची सनसनी  


बेटे की तहरीर पर एक नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

जनसंदेश न्यूज 
नन्दगंज/गाजीपुर। थाना क्षेत्र स्थित चिलार गांव में दबंगों ने एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। यह वारदात बुधवार की रात पम्पिंग सेट पर बुजुर्ग की सोने के दौरान हुई। मृतक के सिर, सीना तथा हाथ में गंभीर घाव के निशान है। घटना के बाद मृतक के पुत्र ने थाने एक नामजद तथा तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। घटनास्थल पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी तथा भुड़कुड़ा क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक पहुंच कर परिवार तथा अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक रामराज बिंद 60 के पुत्र राधेश्याम बिन्द ने बताया कि गांव से लगभग एक किमी दूरी पर मेरा पंपिंग सेट है। जहां भैंस के साथ अन्य पशु भी रहते है। मेरे पिता रामराज बिंद पम्पिंग सेट पर रात में रखवाली के लिए सोया करते थे।  पिताजी रोज सुबह 8 बजे पंपिंग सेट से दूध लेकर घर आ जाते थे। किन्तु गुरुवार को काफी समय तक घर नहीं आये। इसके बाद हम चाय बनाने के लिए दूध लेने हेतु पम्पिंग सेट पर गया। वहां देखा कि मेरे पिताजी चारपाई पर मृत पड़े है तथा आसपास खून बिखरा हुआ है। 
इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी पहुंच गए। कुछ समय बाद घटनास्थल पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी व क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक पहुंचकर घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों को राधेश्याम ने बताया कि एक पखवारा पूर्व गांव के ही एक दबंग व्यक्ति से मेरे पिताजी का मेरे खेत में फसल चराने को लेकर झगड़ा हुआ था। दबंग लोगों ने मेरे पिता को मारपीट दिया था। इस मामले को लेकर थाने में तहरीर दी गई थी। लेकिन बाद में सुलह समझौता हो गया था। इसके अलावा गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं हैं। इस मामले में एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि इस हत्याकाण्ड के पदार्फाश हेतु पूर्व में हुए झगड़े को संज्ञान में लेते हुए इसके अलावा अन्य दृष्टिकोण से भी घटना की छानबीन की जा रही है। 
 
 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार