खाकी की लापरवाही: मेडिकल मुआयना के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हुआ मासूम का दुराचारी



जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। खाकी की लापरवाही इन दिनों सुर्खियों में है। कही मुकदमा दर्ज करने में तो कहीं आरोपित की गिरफ्तारी या फिर पुलिस हिरासत से आरोपियों के भाग जाने का मामला नया नही है। शनिवार को स्थानीय कस्बे में कुछ ऐसा ही वाकया हुआ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल मुआयना कराने आया इलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। इससे पुलिकर्मियों में खलबली मच गई। हालांकि पुलिस देर शाम तक उसकी तलाश करती रही। इलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 6 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव निवासी एक युवक ने दुष्कर्म किया था। इलिया थाना के कांस्टेबल रामसिंह व एक होमगार्ड आरोपित को लेकर मेडिकल मुआयना कराने शहाबगंज अल्पताल में आये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिसकर्मी आरोपित को बैठाकर चाय नाश्ता करने दूकान पर चले गये। मौका पाकर आरोपित भाग गया। जानकारी होने पर पुलिसकर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी मय फोर्स आरोपित की तलाश में जुट गए।
आपको बता दें कि शनिवार की सुबह इलिया थाना क्षेत्र के एक गांव के ही सद्दाम 22 वर्ष नामक युवक गांव के ही कक्षा तीन की छात्रा को बहका फुसलाकर गांव के बाहर एक खंडहर नुमा मकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस घटना के बाद दो संप्रदायों के बीच का मामला होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति को देखते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह के अलावा इलिया, चकिया, शहाबगंज थाना कि पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया तथा युवक के विरुद्ध धारा 363, 376, 511, 153ए तथा 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गांव में पुलिस का पहरा बैठा दिया गया हैं। जिससे पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार