केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला: देश में मार्च 2021 तक नहीं शुरू होगी कोई भी नई योजना, आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज...

आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं पर कोई रोक नहीं



जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) ने देश के विकास के पहिये को थाम लिया है। इस समय भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था (Economy) डगमगाई हुई है। जिससे निपटने के लिए सरकार हर मोर्चें पर खड़ी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को केन्द्र सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए मार्च 2021 तक किसी भी तरह की नई योजनाओं की शुरूआत पर ब्रेक लगा दिया। देश में राजस्व की कम आमद और बढ़ते खर्च को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने यह फैसला किया। 
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा मार्च 2021 तक स्वीकृत नई योजनाओं की शुरुआत को रोक दिया है। हालांकि वित्त मंत्रालय ने यह साफ किया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज (AtmnirbharBharat) और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। 
वित्त मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अगले आदेश तक विभिन्न मंत्रालय नई योजनाओं की शुरुआत नहीं कर सकते हैं और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना या आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घोषित योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि कोरोना की आफत से निपटने और देश की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर पटरी पर लाने को लेकर सरकार ने 20 लाख 97 हजार 53 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। पहले इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान दी। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने लगातार पांच दिनों तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार द्वारा उठाए गए सभी महत्वपूर्ण कदमों की विस्तार से जानकारी दी थी। अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार ने किसान, प्रवासी मजदूर, कॉर्पाेरेट सेक्टर, आदि के लिए हर जरूरी कदम उठाया है। 
लेखा महानियंत्रक (Controller General of Accounts) की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2020 के दौरान सरकार को 27,548 करोड़ रुपये राजस्व मिला, जो बजट अनुमान का 1.2 फीसदी था। जबकि सरकार ने 3.07 लाख करोड़ खर्च किया, जो बजट अनुमान का 10 फीसदी था। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार