कंचा खेलते समय विद्युत पोल से सटते ही किशोर झुलसा, हुई मौत, विभाग की लापरवाही से लोगों में आक्रोश



जनसंदेश न्यूज़
खेतासराय/जौनपुर। विद्युत विभाग हमेशा अपने लापरवाहियों को लेकर चर्चा बना रहता है। शिकायत के बावजूद भी लापरवाही करने से बाज़ नही आता है। जिसका ताज़ा उदाहरण स्थानीय कस्बा के वार्ड का है। जहां विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते कंचा खेलते समय एक 12 वर्षीय किशोर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। 
बताया जाता है कि पहले से करेंट प्रवाहित हो रहा था। विद्युत प्रवाहित होने का कारण लोगों ने बताया कि लोहे के जर्जर खम्भे के चलते सपोर्ट में दोनों तरफ़ स्टे तार लगा हुआ है ताकि खम्भे का बैलेंस बना रहे। जिसकी चपेट में आने से खेल रहे किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौके हो गई। 
कस्बा के जोगियाना वार्ड निवासी आसिफ पुत्र अकरम (12 वर्ष) शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे बच्चों के साथ कंचा खेल रहा था। कंचा को अपने हाथ से दूसरे कंचे में मारा तो कंचा पोल के पास चला गया। जहां स्टे रॉड लगा हुआ और हल्का पानी जमा हुआ था। ऐसे में कंचा लेने गया तो रॉड की चपेट में आकर चिपक गया। इसकी जानकारी स्वजनों को अन्य बच्चों से हुई तो मौके पर दौड़े आये और एक बॉस के सहारे किसी तरह छुड़ाएं। लेकिन तब तक किशोर बुरी तरह झुलस गया था। आनन-फानन में परिवार वाले नगर के निजी अस्पताल ले गए, जहाँ पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार