कम्प्यूटर क्लॉस में इश्‍क चढ़ा परवान पर प्रेमी ने किया शादी से इनकार तो आहत प्रेमिका ने खा लिया जहर



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने पर एक युवती ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
बताया जा रहा है कि तीन वर्ष पहले कम्प्यूटर क्लास के दौरान पड़ोसी गांव के एक युवक से युवती का प्रेम हो गया। फिर दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए। दोनों एक साथ जीने-मरने की कसम खाते हुए शादी करने का फैसला तक कर लिये। इसकी जानकारी होने पर परिवार वालों ने एक-दूसरे से मिलने पर पाबंदी लगा दी। युवती की जिद पर परिजन प्रेमी से शादी के लिए राजी भी हो गए, लेकिन प्रेमी शादी से मना करने लगा। इस पर युवती के परिवार वालों ने मुकदमा दर्ज करा दिया। गांव के कुछ लोगों की पहल पर दोनों के परिजनों के बीच पंचायत भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद पुलिस ने प्रेमी को चालान न्यायालय कर दिया। इससे आहत युवती बुधवार को कीट नाशक दवा का सेवन कर ली।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा