कई दुकानें करायीं बंद, स्टाफ रहेंगे होम कोरेंटाइन, नियमों की अनदेखी पर डीएम ने गिराई गाज, दुकानदार की सीसीटीवी जब्‍त

- डीएम-एसएसपी संग उतरे रोड पर, मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करने वालों पर गिराई गाज


- वाहन चालकों व दुकानदारों समेत ग्राहकों को सिखाया सबक, एक दुकान से जब्त किया सीसीटीवी फुटेज


- रथयात्रा, गुरुबाग, लक्सा, नई सड़क और चेतगंज आदि इलाकों का किया भ्रमण, लापरवाहों को फटकारा



जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर पर अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है और बाजार, दुकान खोलने समेत कई स्तर पर छूट दी जा रही है। फलस्वरूप रोड पर भीड़ तो बढ़ी है लेकिन ऐसे लोगों और दुकानदारों की कमी नहीं न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन के प्रति गंभीर हैं।


इस बारे में लगातार शिकायतें मिलने पर सोमवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा खुद सड़क पर उतरे और संबंधित नियमों की अनदेखी करने वालों का चालान किया। एक दुकानदार ने झूठ बोला तो जांच के लिए उसके शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे का फूटेज जब्त कर लिया गया। कार्रवाइयों के तहत कई दुकानों को सात दिन के लिए बंद कराते हुए दुकानों के स्टाफ को एक सप्ताह के लिए होम कोरेंटाइन करने के आदेश दिये गये। डीएम के साथ एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी थे।


श्री शर्मा ने श्री चौधरी के साथ रथयात्रा, गुरुबाग, लक्सा, नई सड़क, चेतंगज इलाके में भ्रमण किया। उस दौरान वाहनों पर बगैर मास्क पहने वाहन चालकों, सवारियों को रोकवा लिया। इस कार्रवाई की जद में कई कार चालक भी आए। अधिकांश मामले बाइक और स्कूटर पर चल रहे लोगों के शामिल थे। दोनों अधिकारियों ने कुछ दुकानों और शो रूम का औचक निरीक्षण किया। गाड़ियों पर बगैर मास्क लगाए चल रहे वाहन स्वामियों को जिलाधिकारी ने संबंधित थानाध्यक्षों को सौंप दिया।


दूसरी ओर, जिन दुकानों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था या दुकानदार अथवा ग्राहक बगैर मास्क लगाए दिखे उनके विरुद्ध भी ऐसी की कार्रवाई की गयी। भ्रमण के दौरान लक्सा के निकट एक दुकान ‘माई च्वॉइस’ पर ग्राहकों की भीड़ लगी थी। मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी ने दुकान मालिक व ग्राहकों को चेतावनी दी। कमच्छा के निकट ‘वियोति फैशन’ नामक दुकान पर दुकानदार मास्क नहीं पहना था।



पूछताछ के दौरान वह दुकानदार वह झूठ बोलने लगा। इस जिलाधिकारी ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग जब्त कर उसकी जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिस दुकान पर मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसी क्रम में श्री शर्मा ने थानाध्यक्ष को कई दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई निर्देश दिये।


इन दुकानदारों में ‘द शू शॉपी’ के नंदलाल, ‘माई च्वॉइस’ के राजेश कुमार, ‘खास क्रिएशंस’ के अनिल, ‘शहनवाज दुकान नं.-6’ के दीपक बालचंदानी, ‘प्रेरणा एक्सक्लयूसिव शोरूम’ के घनश्याम दास, ‘शू प्वॉइंट’ के मनोज वर्मा, ‘वियोति फैशन’ के हिमांशु मेहरा, ‘भार्गव आॅप्टिकल्स’ के श्रीप्रकाश आदि हैं।


डीएम ने इन दुकानदारों को डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के उल्लंघन के आरोप में आगामी छह जुलाई की रात तक अपनी-अपनी दुकानें पूरी तरह बंद रखने और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दुकानरों और उनके कर्मचारियों की इसी अवधि तक होम कोरेंटाइन करने के आदेश दिये।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार