कालीन नगरी भदोही में पाक टिड्डियों का हमला, अलर्ट हुआ प्रशासन, किसानों में हड़कंप 



जनसंदेश न्यूज 
ज्ञानपुर/भदोही। कालीन नगरी भदोही में गुरुवार को टिड्डियों के दल ने दस्तक दे दी। टिड्डियों के हमले की बात जंगल में आग की तरह फैल गयी। सूचना मिलते ही अन्नदाताओं में हड़कम्प मच गया। पाकिस्तान से आये टिड्डियों के दल की डीघ विकास खण्ड के ऊंज थाना क्षेत्र में इंट्री हुई। टिड्डियों के जनपद में प्रवेश करते ही किसान अपने अपने तरीके से टिड्डियों को भगाने के लिए एलर्ट हो गए। देखते ही देखते टिड्डियों का झुंड सुरियावां थाना क्षेत्र के चककलूटी, जमुनीपुर अठगवा होते हुए कांवल भगवास पहुंच गया। जहाँ पर पहले से ही एलर्ट किसानों ने ताली, थाली व वाद्ययंत्रों का प्रयोग करके भगा दिया। जिले में कई स्थानों से किसानों द्वारा टिड्डियों को भगाया गया।
जनपद में टिड्डियों के दल के आगमन के साथ ही जिला प्रशासन एलर्ट हो गया। उप कृषि निदेशक ने निर्देश जारी किया कि विकास खंड डीघ में टिड्डियों के एक दल का आगमन हो चुका है। समस्त कृषि विभाग जनपद भदोही के समस्त क्षेत्रीय कार्मिक, सहायक विकास अधिकारी कृषि अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में प्रगतिशील कृषक के सहयोग से निगरानी रखें, डीजे अथवा अन्य ध्वनि विस्तारक यन्त्रों के माध्यम से शोर गुल करके फसलों पर बैठने न दें।कृषि विभाग की टीम क्षेत्रों में चक्रमण करती रही।
जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि टिड्डियों का झुंड डीघ की ओर से जनपद में प्रवेश किया। जिले से विभागीय लोगो के साथ साथ अन्नदाताओं को भी एलर्ट कर दिया गया है। सभी लोग देखते ही टिड्डियों के झुंड को वाद्ययंत्रों के प्रयोग से भगा दे रहे हैं। कृषि विभाग की व जिला प्रशासन की टीम नजर रखे हुए हैं। अगर टिड्डियों का झुंड जनपद में रात्रि प्रवास करता है, तो फायर ब्रिगेड की मदद से दवा का प्रयोग करके टिड्डियों को नष्ट कर दिया जाएगा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार