जीत के जश्न में सोशल डिस्टेंसिंग भूले भाजपा नेता तो यूजरों ने प्रशासन की खूब कर दी खिचांई, अब एसपी ने बैठा दी जांच!


नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव में भाजपा नेताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। नगर निगम कार्यकारिणी का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ। जिसमें भाजपा नेताओं का दबदबा रहा। जश्न में भाजपा नेता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए। जब यह खबर अखबारों के माध्यम से कप्तान को पता चला तो इस पर जांच बैठा दिए। 
दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना में यह नेता आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का नसीहत देते हैं। पर जब नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई तो प्रत्याशियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी तथा एक दूसरे को हुए बधाई देने में जुटे रहे। 
शहरियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सीख देने वाले भाजपा से जुड़े कई नेता खुद इसका पालन करना भूल गए सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई। जिसमें वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते दिखे और यूजरों ने उन्हें निशाने पर लेते हुए कार्रवाई की भी मांग की। कुछ ने तस्वीर पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को ट्वीट करते हुए शिकायत की जिस पर एसएसपी ने मामले की जांच शुरू करा दी है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शुक्रवार दोपहर बाद वायरल हुई। इसमें मेयर अभिलाषा गुप्ता के साथ ही शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी व भाजपा से जुड़े कई पार्षद व पदाधिकारी नजर आ रहे हैं। तस्वीर वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गई। दरअसल इसमें दिख रहे लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते नहीं दिख रहे हैं। 
तस्वीर के फ्रेम में आने के लिए लोग एक-दूसरे से बिल्कुल सटकर खड़े हुए दिखाई दिए। विधायक समेत तीन लोगों ने तो मास्क भी नहीं पहन रखा था। तस्वीर वायरल होते ही कुछ यूजरों ने इसे एसएसपी प्रयागराज व प्रयागराज पुलिस के ट्विटर हैंडल पर डालकर शिकायत की। एक यूजर ने लिखा कि चालान सिर्फ आम जनता का होगा या मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले इन नेताओं का भी होगा? कई अन्य यूजरों ने भी इस ट्वीट पर कमेंट कर कार्रवाई की मांग की।
उधर मामले की जानकारी पर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने जांच शुरू करा दी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है, कहा गया है कि जांच कर रिपोर्ट दें कि तस्वीर कब की है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं ताकि जुर्माना वसूला जा सके और भविष्य के लिए कोविड-19 बचाव संबंधी सोशल डिस्टेंसिंग के परामर्श दिए जा सकें।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा