जवान बेटे की हत्या के बाद जब उसकी अर्थी को बूढ़े बाप ने दिया कंधा तो लोगों की आंखों से छलक पड़े आंसू


भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ दाह-संस्कार

जनसंदेश न्यूज़
गभिरन/जौनपुर। बड़सरा गांव में मंगलवार की देर रात पोस्टमार्टम के बाद कारोबारी राजेश तिवारी का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों का शव से लिपटकर रो-रो कर बुरा हाल हो गया। रात होने तथा पुत्रों के सुबह पहुंचने के इंतजार में परिजनों ने शव का दाह संस्कार बुधवार को करने का फैसला किया। 
बुधवार की सुबह पुत्रों अवधेश व विक्की के घर पहुंचने के बाद शव को घर से उठाया गया। इस दौरान वृद्ध पिता श्याम नारायण तिवारी को बेटे की अर्थी कंधे पर उठाता देखकर जनाजे में शामिल लोगों की आंखे बरबस ही भर आयी। गांव में तनाव को देखते हुए शव को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच श्मसान घाट पिलकिछा लाया गया। 
इस दौरान शव को देखकर हिंसा की आशंका के चलते सर्किल के अन्य थानों के पुलिस बल भी तैनात कर दिए गए थे। प्रशासन ने घटना के तुरंत बाद से ही ग्रामीणों के भारी आक्रोश को देखते हुए घटनास्थल पर भारी पुलिस पुलिस बल तैनात कर दिया था। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा लगातार हमराहियों के साथ गांव का चक्रमण करते दिखे। शव को मुखाग्नि मृतक राजेश के बड़े पुत्र अवधेश ने दिया। इस दौरान शव दाहस्थल पर पुलिस दाह संस्कार होने तक मुस्तैदी से डटी रही।
हत्यारोपित को पुलिस ने भेजा जेल
बड़सरा गांव में मंगलवार को भूमि विवाद में कारोबारी राजेश तिवारी की हत्या में शामिल मुख्य आरोपित सन्दीप तिवारी उर्फ सोनू को आवश्यक पूछताछ के बाद  बुधवार को जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक आलाकत्ल तमंचा, एक जिंदा कारतूस तथा एक अदद खोखा बरामद किया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो