जरा संभल कर! चंदौली में नियमों के उलंघन पर एक ही दिन में 72 लोगों से वसूला गया 7 लाख 20 का जुर्माना



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा जनपद में यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। ऐसे में अगर आप यातायात नियमों के विरूध्द गये तो आपको उसका खामियाजा भुगताना पड़ सकता है। 
एसपी के निर्देश पर सोमवार को जनपद के समस्त थानों द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। प्रभारी यातायात के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न स्थानों व मार्गों पर गलत जगह पार्क, विपरीत दिशा से गमन सहित भार क्षमता से अधिक लोड़ ट्रकों तथा ऐसे 72 विभिन्न वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनपर 07 लाख 20 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना किया गया।
इस संबंध में एसपी ने बताया कि यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई किया जायेगा और आगे भी इस तरह से अभियान चलाये जायेंगे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा