जन्मदिन के जश्न में सोशल डिस्टेंसिंग भूल गये बनारस के ये दरोगा जी

कोरोना के संकटकाल में लंका थानाध्यक्ष ने चहेतों के साथ मनाई पार्टी


सोशल मीडिया पर जोर पकड़ा केट काटने का फोटो और भीड़ तो उठे कई सवाल


महादेव के उद्घघोष के बीच बिना मॉस्क कई लोग बधाई देने के साथ केक भी काटे 



जनसंदेश न्‍यूज
वाराणसी। एक तरफ जहां देश कोरोना संकटकाल से उभरने में लगा है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लगायत जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए जनता से गुहार लगा रही है। वहीं दूसरी ओर जिनके कंधे पर इन नियमों को पालन कराने की जिम्मेदारी है वहीं इसे धता बताते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ते नजर आये।



जी हां, हम बात कर रहे हैं लंका थाना प्रभारी भारत भूषण तिवारी की। मंगलवार को उनका जन्मदिन था। मनाना भी चाहिए, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे में रहकर। हुआ कुछ ऐसे की उन्हें बधाई और थाने में केक काटने वालों की भीड़ कुछ इस कदर उमड़ी की सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं। महादेव के उद्घघोष के बीच बिना मॉस्क कई लोग बधाई देने के साथ केक भी काटे। लेकिन उन्हें ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया गया ना ही मना किया गया। अब फोटे तेजी से वायरल होने पर क्षेत्र में चर्चाओं का जोर हैं। लोग पूछ रहे हैं क्या भईया आदेश केवल आम लोगों के लिए है या खास के लिए भी। खैर जो भी हो जन्मदिन के साथ अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता तो समाज में अच्छा संदेश जाता।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो