जंक्शन पर तैनात सिपाही निकला कोरोना पॉजीटिव, अब सभी जीआरपी और आरपीएफ सिपाहियों की होगी जांच
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। जंक्शन प्रयागराज पर तैनात जीआरपी का एक सिपाही कोरोना पॉजीटिव पाया गया। मालखाने में तैनात यह सिपाही पांच दिन से छुट्टी पर था।उसने अपने मूल निवास मीरजापुर में जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जंक्शन पर तैनात व उसके साथ रहने वाले सभी जीआरपी सिपाहियों व दरोगा के जांच कराने का निर्देश उच्च अधिकारियों ने दिया है।
आपको बताते चलें कि पिछले दिनों तबीयत खराब होने पर जीआरपी के तीन सिपाहियों को छुट्टी पर भेज दिया गया था। वही जीआरपी थाने के साथ आरपीएफ का थाना भी है पड़ता है, इसलिए आरपीएफ के सिपाहियों की भी जांच कराने का निर्देश आया है।