जमीन बंटवारे को लेकर जमकर चले लाठी डंडे, चार गंभीर



जनसंदेश न्यूज़
गौराबादशाहपुर/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने के कारण चार घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी भेजवाया।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मैरादखान गांव में दो पड़ोसी राम पति व भीम सेन में जमीन के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। रविवार दोपहर को उसी विवादित जमीन के बंटवारे को लेकर दोनो पक्षो में तू-तू मैं-मैं देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। 
इस घटना में एक पक्ष से राजपति (50) प्रवीण कुमार (30) द्वितीय पक्ष से भीम सेन (35) फेकई (55) घायल हो गए। प्रथम पक्ष से राजपति का सर फट गया है। सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी चोरसंड गौराबादशाहपुर भेजवाया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा