हुनर से परमार्थ सेवा कर रहीं बनारस की चंदा


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन में गरीबों और असहाय लोगों की सहायता के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर से कार्यरत है। इसी क्रम में एमएफए (बीएचयू) की छात्रा चंदा शर्मा भी अपने हुनर का प्रयोग कर झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले मासूम बच्चों के सहायतार्थ को आईं हैं। फैब्रिक एंड थ्रेड (कपड़ा-धागा) से आकर्षक पेंटिंग बनाकर चंदा इन्हें सामाजिक संस्थाओं और कलाप्रेमियों में बेच रही हैं और इनसे मिले धन को गरीबों की सेवा में लगाती हैं। चंदा बताती हैं कि इंसान को अपने हुनर का सही प्रयोग करना चाहिए। समाज को एक दिशा देने में भी हुनर और कला का विशेष योगदान होता है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा