घर में सेंधमारी कर चोरों ने लाखों का जेवरात किया पार, ग्रामीणों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप



जनसंदेश न्यूज़
गहमर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार की रात रेलवे स्टेशन क्रासिंग (शराब भट्ठी) के पास स्थित एक मकान से चोरों ने नकदी समेत लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटनाओं से गांवों में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मौका मुआयना कर लौट गई। ग्रामीणों ने पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ाने व चोरी का खुलासा जल्द करने की मांग की। 
गांव के रेलवे क्रासिंग स्थित दलित बस्ती के लालकेसर राम प्रतिदिन के भांति  खाना खाकर परिवार के साथ सो गये। रात में किसी समय घर के पीछे की दीवार में सेंध काटकर भीतर घुसे चोरों ने लाखों रुपये के गहने पार कर दिए। सुबह घर के लोग सोकर उठे तो दीवार में सेंध देखकर उनके होश उड़ गए। घर के अंदर बक्से का ताला टूटा हुआ था सामान बिखरे हुए थे। बक्से मे रखा लगभग एक किग्रा चांदी के जेवर, सोने का मंगलसूत्र, कानफूल, नाक का छूछिया, दो जोडी पायल, फुल के बर्तन, कपडे, पोस्ट ओफिस के बांडपत्र, कुछ आवश्यक कागजात व अन्य सामग्री गायब था। ग्रामीणों का आरोप है कि रात में पुलिस गश्त नहीं होती, जिसे चोरियां हो रही है। प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर मिली है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार