घर में घुसे चोर को रंगेहाथ पकड़ा, जमकर पिटाई के बाद पूरे गांव में कपड़ा उतार घुमाया, वीडियो वायरल
जनसंदेश न्यूज
सेवराई/गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के चितर के डेरा में बीती रात घर में चोरी करते चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर शरीर से कपड़ा उतार कर गांव की गलियों में घुमा-घुमा कर लाठी डंडो से पीटने के बाद रविवार को पुलिस के हवाले कर दिया। चोर को पीटने का ग्रामीणों द्वारा वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के चितर के डेरा गांव में बीते शनिवार की रात्रि चोरी करने के नियत से घर में घुसे एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर शरीर से कपड़े उतारने के बाद गांव की गलियों में घुमा घुमा कर लाठी-डंडों से पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। जिसकी शिनाख्त मनिया गांव के जगवल डेरा के राजेंद्र बनवासी के रूप में किया गया। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। चोरी करते पकड़े गए युवक का पहचान जगवल के राजेंद्र बनवासी के रूप में हुआ है। विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।