गैंग बनाकर बाइकों की चोरी करने वाले चढ़े हत्थे, दो गिरफ्तार, चार फरार, चोरी की चार बाइक बरामद



जनसंदेश न्यूज 
दुल्लहपुर/गाजीपुर। थाना पुलिस ने गिरोह बनाकर लूट को अंजाम देने वाले दो लूटेरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि चार अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पुलिस ने चोरी की चार बाइकों को भी बरामद हुई। 
थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गुरुवार को शाम 7.30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर पतारी गांव के अनुज यादव के घर पर कुछ लुटेरों का गैंग किसी घटना को अंजाम देने के लिए मौजूद है। आनन-फानन में मय पुलिस फोर्स के साथ मकान की घेराबंदी की। जिसमे लुटेरों ने पुलिस को देखते ही भागने लगे। हालांकि पुलिस की तत्परता से दो लुटेरों पकड़ लिए गए। जबकि चार अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने चोरी की चार बाइकों को भी बरामद किया। गिरफ्तार प्रियांशु सिंह ग्राम कोड़री थाना मरदह, दूसरा गोलू पांडे गांव बहलोलपुर थाना दुल्लहपुर का निवासी  है। इन लूटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने भागने वाले सदस्य का नाम अनुज यादव, सोनू यादव, अमित यादव ,पिंटू यादव को गिरफ्तार करने में सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि यह लूटेरों का गैंग है, आसपास के जनपदों में चोरी और लूट करते हैं।  
पुलिस को छानबीन में मिला कि रामपुर पतारी निवासी गोविंद चौहान बाइक का नंबर चोरी के तीन बाइकों पर नंबर प्लेट लगाकर लुटेरे घटनाओं को अंजाम देते थे। इन लोगों से अपाचे, टीवीएस स्टार सिटी, सुपर स्प्लेंडर, सुपर स्प्लेंडर चार बाइक बरामद हुई। जो बलिया गाजीपुर से लूटी गई है। गिरफ्तार करने वालो में उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, कांस्टेबल जितेंद्र प्रताप मौर्य, लालवर्त यादव, अभिषेक वर्मा, राजेश कुमार, सन्दीप पाण्डेय मौजूद थे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार