गांवों की गलियों में भी ड्रेनेज सिस्टम, सेवापुरी मॉडल गांव के पायलट प्रोजेक्ट के लिए 175 करोड़ का प्रस्ताव


मॉडल ब्लाक बनाए जा रहे सेवापुरी से होगी इसकी शुरुआत


पायलट प्रोजेक्ट के ड्रेनेज सिस्टम व इंटरलॉकिंग को 175 करोड़ का प्रस्ताव


पानी शुद्ध करने के लिए बनाए जाएंगे 87 छोटे-छोटे ‘पॉन्ड’, कंपोस्ट पिट भी



सुरोजीत चैैटर्जी
वाराणसी। जनपद में गांवों की उबड़-खाबड़ गलियों में अब पैदल चलने पर न तो ठोकर लगेगी और न ही वहां के घरों से निकलने वाले गंदे पानी को पार कर आगे बढ़ने की जद्दोजहद से दो-चार होना पड़ेगा। इन गलियों में न सिर्फ दौड़ लगाना संभव होगा बल्कि सायकिल, स्कूटर और बाइक भी सरपट भागेंगे। गलियों में गंदा पानी नहीं बहेगा। क्योंकि अब गांव की सभी गलियों को इंटरलॉकिंग के जरिये पक्का बनाएंगे और ड्रेनेज सिस्टम भी रहेगा।
जी हां, अब जिले के हरएक गांव की गलियां इंटरलॉकिंग के जरिये पक्का बनाएंगे। साथ ही उन गलियों में घरों की सीवर लाइन को ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ेंगे। ड्रेन के जरिये गंदे पानी को शुद्ध करने के लिए छोटे-छोटे तालाब के रूप में प्लांट भी स्थापित किये जाएंगे। सिर्फ यही नहीं गांवों में पूर्व में सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट (एसएलडब्ल्यूएम) प्रोजेक्ट फेल होने के बाद अब गीला कचरा एकत्र कर उसके कंपोस्ट खाद वगैरह बनाने के लिए कंपोस्ट पिट बनाए जाएंगे।
इसका न सिर्फ खाका खींच लिया गया है बल्कि इस प्रकार की पहल का आगाज पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश के पहले मॉडल ब्लाक बनने की ओर कदम बढ़ा चुके सेवापुरी विकास खंड से होगा। इस ब्लाक के प्रत्येक गांव की गलियों को इंटरलॉकिंग से पक्का करने समेत उन गलियों को ड्रेनेज सिस्टम से लैस किया जाएगा। सेवापुरी विकास खंड में इन कार्यों के लिए 175 करोड़ रुपये का प्रस्ताव नीति आयोग को भेजा गया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस प्रपोजल को हरी झंडी मिल जाएगी।
गांवों में ड्रेनेज सिस्टम के अलावा पक्की नालियां भी बनाएंगे। सेवापुरी ब्लाक में तीन हजार 835 सोकपिट, 639 कंपोस्ट पिट और गंदे पानी को शुद्ध करने के लिए 87 ‘पॉन्ड’ का निर्माण होगा। कंपोस्ट पिट बनाने में 51.30 लाख रुपये का खर्च आएगा। वहीं, पानी शुद्धिकरण के लिए प्रत्येक पॉन्ड के निर्माण में औसतन लगभग 60 लाख रुपये खर्च होंगे। विकास खंड के प्रत्येक ग्राम पंचायत में ऐसा एक पॉन्ड स्थापित करेंगे। इसके अलावा गीला कचरा एकत्र करने के लिए 98 तिपहिया ट्राली लिए जाएंगे। एडीपीआरओ राकेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 150 कंपोस्ट पिट तैयार हो चुके हैं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार