गांव में ओझाई करने वाले युवक की धारदार हथियार से वार कर हुई हत्या, मची सनसनी



जनसंदेश न्यूज़
घोरावल/सोनभद्र। शाहगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में बीती रात धारदार हथियार से वारकर एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। वृद्ध रात में खाना खाने के बाद खेत पर बने मकान में सोने जा रहा था। हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के बहनोई की तहरीर पर गांव के दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। मृतक ओझाई का कार्य करता था इसलिए हत्या की वजह यह भी हो सकती है।
बताया गया कि बसंतु चौरसिया 70 बीती रात खाना खाने के बाद घर से खेत पर जा रहा था। काफी देर तक उसके खेत नहीं पहुंचने पर उसके बहनोई और परिजन खोजने निकले तो गांव के बोडाफोन टावर के पास वह औधे मुंह खून से लथपथ पड़ा था और उसकी मौत हो गई थी। यह देखकर उनके होश उड़ गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 
एसओ भुवनेश्वर पाण्डेय ने बताया कि रात में ही मृतक के बहानोई जग्गन चौरसिया की तहरीर पर गांव के दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मृतक के पत्नी व बच्चें नही है। वह युवावस्था से राजपुर में ही अपनी बहन के घर रहता था। ग्रामीणों के अनुसार वह ओझाई का भी काम करता था और अंदेशा जताया जा रहा है कि उसकी हत्या के पीछे ओझाई भी एक वजह हो सकती है।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा