गांव की पंचायत भवन के शौचालय में ‘ओम्’ लिखी टाइल्स लगवाकर बुरे फंसे ग्राम प्रधान, ग्रामीणों में रोष



जनसंदेश न्यूज़
पवांरा/जौनपुर। पवांरा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत जखनियां गांव में हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला सामने आया है। गांव के पंचायत भवन में अभी कुछ माह पहले जीर्णाेद्धार करवाया गया था और बाकायदा अंदर-बाहर पेंटिंग भी करवाई गयी थी और कमरों में और शौचालय बनवा कर उसमे टाइल्स लगवाई गई, टाइल्स भी ऐसी लगवाई गई जिसमें ओम् लिखा हुआ है, जो कि हिन्दू धर्म में शिव का दूसरा रूप माना जाता है। 
गांव के चन्द्रमणि तिवारी, डब्बू, रामकुमार, गंगोत्री, सोनू, शिवकुमार, सतीशचन्द्र, शेषबहादुर, देवराज व शिवाकान्त ने आरोप लगाया कि ब्लाक के भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से ऐसा हुआ है और भ्रष्ट अधिकारियों को चढ़ावा चढ़ाकर पैसा भी पास करवा लिया जाता है और कोई भी जांच अधिकारी पैसों के आगे इन टाइल्स को उखड़वाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता और तो और गांव के निर्वाचित 13 सदस्यों को भी ग्राम प्रधान कोई जानकारी नहीं देते।
मामले का खुलासा तब होता है जब पंचायत भवन में पोषाहार बांटा जा रहा था  और लोग शौचालय इस्तेमाल करना चाहे पर ओम् की टाइल्स देखकर हिम्मत नहीं जुटा सके। इस सन्दर्भ में ग्राम प्रधान अशोक तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऊँ लिखा टाइल्स गलती से आ गया था और मैंने उसे निकलवा दिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार