गाजीपुर में कोरोना संक्रमित की मौत के बाद परिवार में कोहराम, लगातार मजबूत हो रही कोरोना की चेन
जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। अनलॉक होने के बाद से जनपद में लगातार कोरोना की चेन मजबूत हो रही है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। शनिवार को बीएचयू में कोरोना पॉज़िटिव मरीज की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। वही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 326 हो गई है। इसमें चार की मौत हो चुकी है। जबकि 275 स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 48 हो गई है।
इस संबंध में डिप्टी सीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि शनिवार को दिल्ली से गाजीपुर आ रहे कोरोना पाज़िटिव मरीज की 24 जून बुधवार को हालत गंभीर होने पर बीएचयू में भर्ती कराया गया था। जिसका शनिवार को मौत हो गई। अब तक 8063 से अधिक टेस्ट किए गए हैं। प्रतिदिन दो सौ कोरोना संक्रमितों की जांच की जा रही है। कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसके बाद भी लोग समझदारी नहीं दिखा रहे हैं और शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं।
कोरोना महामारी के बीच बाजार में मास्क लगाकर निकलना और शारीरिक दूरी का पालन करना ही कारगर हथियार है, लेकिन जिले में इनका पालन करना मुश्किल साबित हो रहा है। बाजारों में सुबह से ही नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सुबह से ही शहर के मुख्य मार्गों में मारामारी शुरू हो जाती है। दुकानों के बाहर आम दिनों से अधिक भीड़ लग रही है। कोविड-19 की गाइडलाइन को दरकिनार किया जा रहा है। जबकि प्रशासनिक अधिकारी इस ओर गंभीर नहीं हैं। अधिकारी गाड़ियों में सवार होकर दिन में कई बार स्टेशन रोड, लंका, कचहरी, बंसी बाजार, रौजा आदि मार्गों से गुजरते हैं। लेकिन ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। जो नियम के विरुद्ध काम कर रहे हैं।