गाजीपुर में कोरोना की नहीं थम रही रफ्तार, संख्या पहुंची तीन सौ के पार, फिर मिले इतनी संख्या में कोरोना संक्रमित



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। जिले में पिछले दस दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार की देर शाम आई रिपोर्ट में और 17 कोरोना पॉजिटिव मिलने से एक बार फिर जिला प्रशासन की बेचौनी बढ़ गई है। इनके साथ कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रात-दिन मेहनत कर रहे स्वास्थ्य कर्मी भी मरीजों की संख्या बढ़ने से परेशान हैं। अब कुल मरीजों की संख्या 307 हो गई है। इनमें से 205 ठीक होकर वापस घर आ चुके हैं। अब भी 102 मरीज एक्टिव हैं। सभी कोरोना मरीजों को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद कोविड-19 हास्पिटल में भेजा गया है। उधर जिले में कोरोना से संक्रमित दो मरीजों की मौत होने से जिला प्रशासन काफी सतर्क हो गया है। पहले से हॉटस्पाट बनाए गए नगर के मुहल्लों तथा गांवों पर विशेष नजर रखी जा रही है। प्रतिबंधित इलाकों को सैनिटाइज करने के साथ ही वहां के संदिग्धों का सैंपल लिया जा रहा है। 
वहीं डिप्टी सीएमओ डॉ. स्वतंत्र सिंह ने जिले वासियों से अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की अपील की है। अगर किसी भी व्यक्ति को जुकाम-बुखार या गले में तकलीफ होती है तो वह तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करके अपनी जांच अवश्य करवाएं। मुंह पर मास्क का प्रयोग करें व बार-बार अपने हाथों को अवश्य धोएं। उन्होंने यह भी कहा कि अनजान व्यक्ति की किसी भी चीज को ना छुएं। अगर फिर भी किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है तो वह सिर्फ विभाग द्वारा बनाये गये कॉल सेंटर नंबर तथा हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकता है। वहीं जिले में मिले पॉजिटिव मरीज, जंगीपुर के बनवारी, सैदपुर भितरी, कासिमाबाद के अमहट में एक एक मरीज मिले है। वहीं मुहम्दाबाद में चार, करंडा में दो, रेवतीपुर में एक, सदर के कालीनगर कालोनी, हाथीखाना तथा खिदिरपुर गांव एवं सट्टी मस्जिद में एक-एक तथा देवकली ब्लॉक के भीखापुर, बागीपुर में तीन मरीज मिले हैं।


कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से अधिकारियों की बढ़ी धड़कन
गाजीपुर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या से जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की धड़कन बढ़ा दिया है। करीब 45 लाख की आबादी वाले जिले में अब तक 307 कोरोना पाज़िटिव से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 205 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में करीब 7350 टेस्ट किए गए हैं। प्रति दिन 200 लोगों की जांच-पड़ताल की जा रही है। वही कोरोना संक्रमित दो व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है। उधर कोरोना पॉज़िटिव मिलने के बाद सम्बंधित क्षेत्र को सील कर दिया जा रहा है। क्षेत्र को सैनिटाइजर कराने का कार्य भी शुरू करा दिया जा रहा है। लोगों को बेहद जरूरी काम के अलावा अपने घरों से बाहर नहीं निकलते की हिदायत दी जा रही है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार