गाजीपुर में कोरोना का कहर, लगातार मिल रहे मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ.....


जनपद में अबतक 316 लोग हुए कोरोना संक्रमित


जिले में 257 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य

जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। जिले में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। जिले में गुरुवार को फिर एक नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। इन मरीजों में अधिकांश ऐसे हैं, जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं। इसके बाद भी जांच में यह कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। ऐसे मरीजों के मिलने से डाक्टर भी सहमे हुए हैं।
बता दें कि जांच के लिए 232 लोगों का सैम्पल भेजा गया था। जिसमें एक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। एक नए कोरोना पॉजीटिव मिलने से जिले में कुल मरीजों की संख्या 316 हो गई है। वहीं कोरोना मरीज 257 पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके है। जिले में 59 एक्टिव मरीज सक्रिय है। सभी कोरोना मरीजों को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद कोविड-19 हास्पिटल में भेजा गया है। वही पहले से हॉटस्पाट बनाए गए नगर के मुहल्लों तथा गांवों पर विशेष नजर रखी जा रही है। प्रतिबंधित इलाकों को सैनिटाइज करने के साथ ही वहां के संदिग्धों का सैंपल लिया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटव मरीजों के संपर्क में आये सभी लोगों को क्वारंटीन करने की प्रक्रिया जारी है। डिप्टी सीएमओ डा. केके वर्मा ने बताया कि गुरूवार को रेवतीपुर में एक कोरोना पाजिटिव मिला है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार