गाजीपुर में 200 के पार हुआ कोरोना, एक ही दिन में डेढ़ दर्जन से अधिक संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप, नहीं हुए सतर्क तो.....
कोरोना के लेकर नहीं बरती गई सतर्कता तो बढ़ सकता है खतरा
जिले में फिर मिले 19 कोरोना संक्रमित मरीज, आंकड़ा पहुंचा दो सौ पार
बिरनो थाना क्षेत्र में मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजीटिव
जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को जिले में 19 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 207 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल मुहम्मदाबाद में भर्ती करा दिया है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के होश उड़ गए है। जिले में हर दूसरे-तीसरे दिन संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।
कोरोना नोडल प्रभारी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिले में कोतवाली क्षेत्र के न्यू आमघाट कालोनी में दो, बिरनो विकास खण्ड में गुलालसराय में दो, गन्नापुर दो तथा बघोल में एक, रामपुर माझा करंडा दो, रेवतीपुर में चार, नवली में एक, मरदह क्षेत्र में एक, करीमुद्दीनपुर में दो, कासिमाबाद में तीन और जखनियां के धामूपुर में एक मरीज मिला हैं।
कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए लिए गए सैम्पल में मंगलवार की देर शाम आई जांच की रिपोर्ट में 19 लोगों कोरोना से संक्रमित पाए गए। अब तक 5479 से अधिक सैम्पलिंग की गई है। जिसमें 207 पॉजीटिव पाए गए थे। जिसमें 158 स्वस्थ होकर घर चले गए। वर्तमान में 49 सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। इसी के साथ जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर अब 207 हो गई है। वहीं 158 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके है। साथ ही दो और मिले मरीज की री सेम्पलिंग के लिए भेजा गया है।
जिले में कोरोना के बढ़ते मामलें को देखकर कुछ लोगों की चिंता जहां एक तरफ बढ़ रही है। वही ठीक इसके विपरीत अधिकांश लोग शारीरिक दूरियां की धज्जियां उड़ाने में जुटे है। वहीं शहर में लगातार कोरोना के मामलें में हो रहे इजाफा से जिला प्रशासन भी सकते में है। लोगों की लापरवाही का आलम जिले में लगातार बरकरार है। जहां पूरे विश्व में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। वहीं इसको मजाक में लेकर ज्यादातर लोग धज्जियां उड़ाने में ही जुटे हैं।