दूसरी पत्नी से विवाद के बाद युवक ने लगा ली फांसी, नाराज माता-पिता भी रहते थे बेटे से दूर 



जनसंदेश न्यूज़
रामपुर/जौनपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम धनुहां निवासी विनोद कुमार दुबे उर्फ नाटे (35) शुक्रवार घर से थोड़ी दूर अपनी पंपिंग सेट पर पंखे की कुंडी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद कुमार दुबे लगभग 9 माह पहले दूसरी शादी किया था। जबकि पहली पत्नी से तीन बच्चे थे। पहली पत्नी से विवाद होने पर वह एक बच्चे को लेकर अपने मायके में रह रही है। इसी दौरान विनोद 9 माह पूर्व दूसरी शादी कर पत्नी के साथ घर मे रहने लगा। जिसको लेकर माता-पिता से पहली पत्नी को लेकर विवाद होता रहा। जिसके फलस्वरूप दादा-दादी भी अपने दोनों पोते के साथ अलग मकान में रहने लगे। किसी बात को लेकर दूसरी पत्नी से अनबन होने पर विनोद कुमार दुबे ने घर से थोड़ी दूर अपने पम्प सेट पर पंखा के कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विनोद ट्रैक्टर चलाकर अपना जीवन यापन कर रहा था।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा