दो पक्षों बीच विवाद गहराया, पहले चाकूबाजी फिर बमबारी से पूरे इलाके में हड़कंप


एक पक्ष द्वारा पटके गये बम से दो दोस्त हुए गंभीर रूप से घायल


घटना के बाद पहुंची पुलिस कर रही छानबीन

जनसन्देश न्यूज़
गोपीगंज/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड पर बम चलने से दो युवक घायल हो गए। बम चलने से मौक़े पर अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी। गुरुवार की देर शाम बस स्टैंड पर बम चलने से दो युवक मनीष यादव 20 पुत्र अमरजीत यादव निवासी बस स्टैंड, आदर्श गुप्ता खरहट्टी मोहाल गोपीगंज सहित दो अन्य घायल हुए है। दोनों आपस में दोस्त थे।


 
बताया जाता है कि बुधवार को मामूली बात पर कहासुनी होने पर दो पक्षों के बीच आपस में मारपीट हो गयी। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे लड़के की पिटाई कर दी। जिसके बाद मार खाया हुआ युवक चाकू मार दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टरी मुआयना कर कार्यवाही कर रही थी। इसी बीच दोनों पक्षो के मानिंद लोगों द्वारा समझौता करा कर मामले को समाप्त करा दिया था। परंतु बृहस्पतिवार को सायंकाल लगभग 7 बजे तीन युवक बुलेट मोटर साईकिल से सवार हो कर आये और बस स्टैंड यादव बस्ती की तरफ जाते हुए तीन बम चलाये और भाग निकले। जिससे मनीष यादव और आदर्श गुप्ता सहित दो राहगीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी कालू सिंह, कोतवाल कृषणानंद राय, चौकी इंचार्ज दयाशंकर ओझा सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गयी। घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में उपचार हेतु भर्ती किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार