दो बाइकों की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर, चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल



जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। शुक्रवार को पूर्वान्ह लगभग 11 बजे धानापुर अवहीं मुख्य मार्ग पर बिझवल गांव के समीप बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमे एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। 



सूचना के मुताबिक सैदपुर, गाजीपुर निवासी रामप्रसाद यादव (50) एवं देवेंद्र (40) अहिरौरा में अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस जा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ तम्मागढ़ बघरी निवासी गुड्डू (28) अपने रिश्तेदार बैरिस्टर के साथ अपने बाइक से अपने बहन के ससुराल नरहरपुर जा रहा था। इसी बीच बिझवल गांव के पास दोनों की बाइक में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिसमें दोनों बाइक पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भेजा। जहां डॉक्टरों ने गुड्डू एवं बैरिस्टर की स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना में रामप्रसाद का पैर बुरी तरह से टूट गया है। वहीं देवेंद्र को भी हाथ पैर में गंभीर चोट आई है। वहीं बैरिस्टर को सर में चोट आई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा