दिनदहाड़े हवाई फायरिंग से दहशत फैलाकर बदमाशों ने वक्रांगी केन्द्र से 1.19 लाख लूटे, मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
पराऊगंज/जौनपुर। थानी केराकत कोतवाली अंतर्गत थानागद्दी क्षेत्र के मखदुमपुर गांव स्थित वक्रांगी केन्द्र से बदमाशों ने हवाई फायर व संचालक को आतंकित कर लाखों रुपये लूट कर फरार हो गए। गुरुवार की सुबह सवा आठ बजे थानागद्दी जलालपुर मार्ग स्थित मखदुमपुर स्थित यूनियन बैंक के वक्रांगी केंद्र पर बदमाशों ने हवाई फायर करके लाखों रुपये लूट कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर जांच में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वक्रांगी संचालक वीरेंद्र कुमार मौर्य निवासी कनुवानी ने बताया कि रोज की भांति सुबह में अपने सहयोगी राजकुमार के साथ केंद्र की साफ सफाई करने के बाद ग्राहकों से लेनदेन शुरू किया था। एक ग्राहक को पैसे देने के बाद बैठा था, तभी गमछे से मुंह बांधे दो बदमाश अंदर घुस गए। दोनों बदमाशों में एक नीले हाफ रंग की टी शर्ट और दूसरा सफेद शर्ट पहने हुआ था। सफेद शर्ट वाले बदमाश ने संचालक वीरेंद्र कुमार के कनपटी पर पिस्टल सटा दिया। दूसरे नीले टी शर्ट वाले बदमाश ने सीसी टीवी के डीबीआर और कैमरे को झपट के तोड़ कर हाथ में ले लिया।
बदमाशों ने जान से मारकर धमकी देते हुए कैश एक लाख उन्नीस हजार रूपये लूट लिए, गमछे में सभी पैसे बांधकर बाहर निकलते-निकलते बदमाशों ने चार राउंड हवाई फायर की। सीढ़ी के पास खड़े ग्रामीणों ने नीले काले रंग के स्प्लेंडर सवार बदमाशों पर ईंट फेंक कर मारे, जिससे बदमाशों वक्रांगी केंद्र के नीचे जनरल स्टोर दुकानदार बबलू मौर्या को लक्ष्य साधकर फायर कर दिए। आनन फानन में बदमाशों के गमछे से लूट के बावन हजार रुपये वही गिर गए। बेखौफ बदमाश पराउगंज के तरफ भाग निकले। घटना की सूचना पाकर एसपी अशोक कुमार समेत एडिशनल एसपी, केराकत सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर बिन्द कुमार, चौकी प्रभारी श्रीप्रकाश राय, आदि पहुंच गए। मामले की छानबीन करने में पुलिस जुटी रही।