देश के पहले मॉडल ब्लाक का खाका तैयार, सेवापुरी ब्लाक में कराए जाने वाले सभी कार्य तय, पढ़िए क्या-क्या होगी सुविधाएं

पहले से ही चल रहे विभिन्न कार्य भी किये जा रहे शामिल


एक स्वॉइल टेस्ट मिनी लैब व 26 आंगनबाड़ी भी बनेंगे


प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक न्यूट्रीशन गार्डन का संचालन


पीएचसी में आईएमएस बीएचयू से टेली मेडिसिन सेवा भी



सुरोजीत चैटर्जी
वाराणसी। देश में पहले मॉडल ब्लाक के तौर पर विकसित किये जा रहे सेवापुरी विकास खंड का खाका तैयार हो चुका है। जिसमें खासतौर पर एक मिनी स्वायल टेस्ट लैब, 26 अंगनबाड़ी केंद्र भी बनेंगे। इसका अलावा टेली मेडिसिन सिस्टम के अंतर्गत ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आईएमएस बीएचयू से जोड़कर स्वास्थ्य संबंधी सलाह और उपचार के बारे में ऑनलाइन सेवा वगैरह भी सम्मिलित किया गया है। विकास खंड में पहले से ही विभिन्न विभागों के चल रहे कार्य सम्मिलित हैं। वहीं, कई कार्य पहली बार कराए जाएंगे।
नीति आयोग ने सेवापुरी विकास खंड को मॉडल ब्लाक बनाने के लिए चयनित किया है। फलस्वरूप इस ब्लाक में अवस्थापना संबंधी सभी मूलभूत सुविधाओं समेत सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाएं पात्रों को उपलब्ध कराएंगे। इस बारे में रूपरेखा बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। विकास खंड में प्रधानमंत्री आवास ‘प्लस’ श्रेणी में सात हजार 290 परिवारों को आवास मुहैया कराएंगे। यहां पहले से ही पीएमएवाई ‘ग्रामीण’ श्रेणी में एक हजार 470 परिवार लाभांवित हैं।
जबकि मुख्मंत्री आवास योजना में 60 परिवारों का घर बनना शेष है। इसके अलावा कुल 16 हजार किसानों को केसीसी देंगे। 870 किसानों को खरीफ सीजन में स्वायल हेल्थ कार्ड और मिनी किट मिलेगा। 23 मत्स्य पालकों के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड का टार्गेट है। 174 वर्मी कंपोस्ट युनिट स्थापित होगा। मिट्टी की जांच के लिए एक मिनी प्रयोगशाला बनेगा। दूसरी ओर, 16 डेयरी मिल्क संगठन गठित करेंगे।
विकास खंड के सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक न्यूट्रीशन गार्डन संचालित किया जाएगा और 26 नये आंगनवाड़ी केंद्र बनेंगे। दूसरी ओर, 45 हजार 590 आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। ब्लाक के 300 कुम्हारों को  इलेक्ट्रिक चाक मिलेंगे। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 20 लाभार्थियों शामिल होंगे। प्रधानमंत्री जनधन योजना के लिए नौ हजार 358 लाभार्थी चिह्नित किये गये हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में दो हजार 392 और प्रधानमंत्री जीवन ज्योजित बीमा योजना में 716 पात्र सूचिबद्ध हुए हैं।
सेवापुरी ब्लाक को पायल विकास खंड या मॉडल बनाने में मनरेगा, पंचायती राज, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, मनरेगा, श्रम, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, पशुपालन, स्वास्थ्य, कौशल विकास मिशन, समाज कल्याण, प्रोबेशन, उद्यान, एनआरएलएम आदि का योगदान भी दे रहे हैं। उम्मीद जतायी जा रही है कि नीति आयोग की टीम जल्द ही सेवापुरी का दौरा करेगी। उनके साथ राज्य सरकार के आला अफसर भी शामिल रहेंगे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार