डीएम के सख्त रवैये से सहमे अधिकारी, ईओ ने खुद खड़े होकर कराई नाली सफाई, रात में फिर निरीक्षण को पहुंचे डीएम



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जलजमाव की समस्या और नालों के बहाव को लेकर जिलाधिकारी जैसे ही सख्त हुए, उसका असर भी तत्काल दिखने लगा। शनिवार को डीएम के निरीक्षण के तुरंत बाद कुंवर सिंह चौराहे पर नगरपालिका परिषद की पूरी टीम लगकर नाले की सफाई में जुट गई। अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा ठेकेदारों के साथ स्वयं मौके पर मौजूद रहकर काम करा रहे थे। 
नतीजा हुआ कि शनिवार की सुबह से काम शुरू हुआ और रविवार को दोपहर तक कुंवर सिंह चौराहे पर नाले के बहने में आ रही बाधाओं को दूर कर लिया गया। करीब एक दर्जन से ऊपर सफाईकर्मियों ने मिलकर नाले का रास्ता क्लियर किया। जिलाधिकारी ने नगरपालिका को निर्देश दिया है कि इस तरह के जितने भी नाले अगर कहीं जाम है तो उसको तत्काल सही कराया जाए। चेतावनी भी दी है कि अगर इसमें लापरवाही हुई और आम जनता को दिक्कत हुई तो उसके लिए संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। 
सफाई कार्य देखने रात में अचानक पहुंचे डीएम
शनिवार को दिन में निरीक्षण के बाद तत्काल नाले का बहाव सही करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया था। हालांकि नगर पालिका द्वारा तुरंत सफाई का कार्य शुरू भी कर दिया गया। इस कार्य का जायजा लेने के लिए दोबारा रात को करीब 9 बजे डीएम-एसपी वहां पहुंच गए। जिलाधिकारी ने कहा कि जैसे भी हो, नालों का बहाव रुकना नहीं चाहिए। हालांकि डीएम के कड़े निर्देश का असर भी बहुत जल्द देखने को मिला और रविवार को कुंवर सिंह चौराहे पर नाला निर्बाध रूप से बहने लगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार