दावत से लौट रहे लोगों पर घात लगाये लूटेरों ने तड़तड़ाई गोली, चालक की सूझबूझ से बची जान, लेकिन चालक ही.....


बेखौफ लूटेरों के फायरिंग से चालक हुआ गंभीर रूप से जख्मी 


आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

जनसंदेश न्यूज़
नन्दगंज/गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के खड़ाड़ी नदी के पास बेखौफ लुटेरों ने लबे रोड लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। लूट में असफल होने पर गोलियां भी दागी। जिसमें चालक शशिकांत सिंह उर्फ डब्लू निवासी अलीपुर बनगांवा थाना करण्डा, गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गए। उक्त घटना  बुधवार की देर रात नन्दगंज-शादियाबाद थाने के बॉर्डर की हैं।
बुधवार को भोला सिंह अपने मित्र सुभाष सिंह, चिंटू सिंह और साले शशिकांत सिंह के साथ अपनी नैनों गाड़ी से अलीपुर मंदरा जखनियां से दावत खाकर लौट रहे थे। इसी बीच खड़ाड़ी नदी के पास लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पहले से ही घात लगाए लगभग आधा दर्जन लुटेरों ने शदियाबाद-नन्दगंज मार्ग पर काटा रखकर मार्ग अवरुद्ध किया था। चालक ने गाड़ी जैसे ही धीमी की, लगभग आधा दर्जन लुटेरों ने गाड़ी को घेर लिया। 
मौके की स्थिति को भांपते हुए चालक ने गाड़ी को किसी तरफ निकाल कर भागने लगा औऱ गाड़ी में बैठे लोग शोर मचाने लगे। लुटेरे अपने को असफल होता देख पिस्टल से पीछे से फायर कर दिया जिससे नैनो गाड़ी का पीछे से शीशा तोड़ते हुए गोली चालक को लग गयी। वही चालक को गोली लगने के बाद भी अपनी सूझबूझ एवं दिलेरी का परिचय देते हुए लुटेरो के मंसूबे पर पानी फेर दिया और चालक शशिकांत सिंह घायल अवस्था मे होते हुए भी गाड़ी चलाते हुए लगभग दो किलोमीटर दूर सिरगिथा बाजार में जाकर बेहोश हो गए।  
वही लूट में कामयाब ना होने पर लुटेरे मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष नन्दगंज राजेश त्रिपाठी लुटेरो की खोजबीन की, लेकिन उनका कही पता नही चला। थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने घायल को जिला अस्पताल भेजा।  जहां हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वहीं इस वारदात  पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह एवं सर्किल सीओ तथा थानाध्यक्ष शादियाबाद घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिए। भोला सिंह ने इस लूट की घटना की तहरीर शादियाबाद थाने में लगभग आधा दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो