चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत, सदमे में पुत्र की हालत गम्भीर 


जनसंदेश न्यूज़
शाहगंज /जौनपुर। नगर के सीएचसी पर रह रहे एक चिकित्सक के लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। वहीं उसका पुत्र सदमे से मौत की कगार पर है। खेतासराय के डोभी वार्ड निवासी स्व. जियालाल की पत्नी 45 वर्षीय दुर्गावती देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मौत से उसके पुत्र 20 वर्षीय वीरेंद्र राजभर की तबियत बेहद खराब है। 
मृतका के जेठ अच्छे लाल राजभर के मुताबिक हम लोग दोपहर लगभग बारह बजे डा डी एस यादव के आवास पर पहुंचे। मृतका के पेट में दर्द की शिकायत थी। आरोप है कि डाक्टर ने गलत दवा व इंजेक्शन दे दिया। जिसके चलते मौत हो गई। वहीं मौत के सदमे में मृतका का पुत्र वीरेंद्र की हालत गंभीर है।
बताते हैं कि डा डी एस यादव पूर्व में सीएससी के अधीक्षक थे। इस वक्त वें जौनपुर में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात हैं। वहीं दो दिन शुक्रवार व शनिवार शाहगंज सीएचसी पर ड्यूटी लगाई गई है। हालांकि की वें परिवार समेत सरकारी आवास में रह प्रतिदिन प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं। जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा ए के शर्मा ने इस बाबत कहा कि कोई भी सरकारी चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकता। मामले में कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार