चीन के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, पदयात्रा निकाल कर जलाया पुतला


 

जनसंदेश न्यूज़

शहाबगंज/चंदौली। चीन सरकार की नापाक हरकत ने पूरे भारत को झकझोर दिया है और पूरा देश अपने बहादुर जवानों के साथ खड़ा है। चीन की इस नापाक हरकत से पूरे देश आक्रोश है, जिसका विरोध पूरा देश इस समय कर रहा है। 

इसी क्रम में शनिवार को सैदूपुर कस्बा सहित बरहुआँ गांव में युवा नेता श्रीकांत कुशवाहा खरौझा सहकारिता समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में एक पदयात्रा निकाली गई। जिसमें कि लोगों ने बरहुआँ गांव से लेकर सैदुपुर कस्बा तक जुलूस निकाल कर विरोध जताया और चीन विरोधी नारे लगाए गए और सहकारी समिति केंद्र के समीप पहुंचकर चीनी राष्ट्रपति का पुतला भी फूँका गया। और जमकर के विरोध प्रदर्शन किया।

वही श्रीकांत कुशवाहा ने कहा कि चीन द्वारा किए गए इस कार्य से जहां पूरे देश में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। उसी क्रम में आज चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया और चीनी सामानों का बहिष्कार किया गया। अपने घर के सभी चीनी सामानों को जलाएंगे और आगे से चीनी सामानों की खरीदारी बंद कर देंगे और स्वदेशी अपनाएंगे। 

इस दौरान बब्बू पांडेय, लोकपति मौर्य, चंद्रशेखर पांडेय, निखिल कुमार, उमाशंकर मौर्य, दिनेश मौर्या, गुड्डू मौर्या, छोटू, प्यारे साह, जमालू,विजयी, मोहम्मद जियाउद्दीन, बेलाश मौर्य, गुड्डू मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे। 

 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार