चंदौली में शुरू हुआ शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन, जांची गई शिक्षकों की डिग्रियां व दस्तावेज, पहले दिन.....


पहले दिन 38 शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेजों का हुआ सत्यापन 

जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। अनामिका शुक्ला प्रकरण ने पूरे बेसिक शिक्षा विभाग को हिला कर रख दिया। ऐसे प्रकरण को पकड़ में लाने के लिए बुधवार को जनपद के कस्तूरबा विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। इस दौरान बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह सहित डिसी बालिका शिक्षा अमिता श्रीवास्तव ने शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेज व आधार कार्ड को चेक किया। पहले दिन कुल 38 शिक्षकों के दस्तावेज चेक किए। 
विदित हो कि अनामिला शुक्ला प्रकरण के बाद शासन के आदेश पर जनपद में स्थित नौ कस्तूरबा गांधी विद्यालय में तैनात महिला-पुरूष शिक्षकों के दस्तावेज की जांच का आदेश प्राप्त हुआ। उक्त आदेश के अनुपालन में बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह व डीसी बालिका शिक्षा अमिता श्रीवास्तव ने कस्तूरबा विद्यालय नियामताबाद, शहाबगंज व चकिया में तैनात शिक्षकों को उनके शैक्षणिक दस्तावेज व आधार कार्ड के साथ तलब किया। पहले दिन कुल 38 शिक्षकों के दस्तावेज का सत्यापन कार्य मुकम्मल किया गया। 
गुरुवार को बचे हुए शिक्षकों के दस्तावेज का सत्यापन कार्य मुकम्मल किया जाएगा। बीएसए ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वालों को चिह्नित करने के लिए उक्त कदम उठाया गया है, ताकि अनामिका शुक्ला जैसा प्रकरण आगे सामने न आए। कहा कि शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेज के साथ-साथ आधार कार्ड चेक किया गया है। सभी के दस्तावेज सही पाए गए हैं। इस अवसर पर एबीएसए धर्मेंद्र कुमार मौर्य, कन्हैया लाल, पीसी यादव उपस्थित रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार