चंदौली में मिले कोरोना के दो नये मरीज, इन-इन गांवों के हैं संक्रमित, एक मरीज ठीक होकर लौटा घर



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में मंगलवार को कोरोना के दो नये केस सामने आये है। पॉजीटिव मिले दोनों मरीज महाराष्ट्र से लौटे थे। जिला प्रशासन इनके गांवों को हॉट स्पॉट बनाकर कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है। पॉजीटिव मिले मरीजों में एक महिला व एक पुरूष है। वहीं नौगढ़ के कोरोना पॉजीटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। 
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा प्राप्त सूचना के मुताबिक मंगलवार को प्राप्त हुए रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में दो नये कोरोना संक्रमित मिले है। जिसमे ंएक डेढ़गॉवा, त्रिलोकीपुर, सकलडीहा व दूसरा गोकुलपुर, खगवल, चन्दौली का रहने वाला है। इनका सैंपल 28 मई को जांच के लिए भेजा गया था। वहीं ठीक हुआ मरीज नौगढ़ के मझगाई का है। दो नये मरीज मिलने के बाद जनपद में संख्या बढ़कर 26 हो गई। जिसमें एक की मौत, 15 मरीज ठीक हुए है, वहीं एक्टिव केस 10 है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार