चंदौली में मिले दो कोरोना संक्रमित, एक एंबुलेंस और दूसरा टैक्सी से लौटा था घर



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में गुरूवार को कोरोना दो नये केस सामने आये। दोनों व्यक्ति जनपद में अन्य प्रांतो से आये हुए थे। जिला प्रशासन दोनों व्यक्ति को कोविड-19 अस्पताल भेजते हुए सम्पर्क में आये लोगों की पहचान शुरू कर दी है। 
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को आये दोनों संक्रमित में एक एक व्यक्ति चकिया के पिपरियां गांव का निवासी है, जो बीते गुरूवार को दिल्ली से वापस आया था। वहीं दूसरा व्यक्ति सकलडीहा ब्लाक के रेवसां अलीनगर का है, जो मुंबई से वापस अपने गांव आया हुआ था। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड-19 के कुल 64 हो गई। जिनमें एक्टीव केस की संख्या 35 व 28 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार