चंदौली में कोरोना ने लगाया अर्धशतक, एक बच्चे सहित पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव, इन-इन गांवों के हैं संक्रमित



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में कोरोना ने अर्धशतक पूरा कर लिया। शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में पांच नये कोरोना केस सामने आये। जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। ये सभी लोग अन्य प्रांतों से जनपद में अपने घर आये हुए थे। जहां इनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया तो रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुआ है। नये केसों को मिलाकर जनपद में कोरोना के 50 केस हो गये। जिसमें 26 एक्टिव केस व 23 को पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके है। वहीं एक की मौत हो गई है। 
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा प्राप्त सूचना के मुताबिक कोविड जांच हेतु जनपद से लिये गये नमूनों में शनिवार को चार व्यक्ति व एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। जिसमें 3 महाराष्ट्र मुम्बई से, 1 दिल्ली से व 1 गुरूग्राम हरियाणा से आये हुए थे। जो संक्रमित पाये गये है, उसमें शहाबगंज ब्लाक के-सारिंगपुर व झेंगुरी, चन्दौली ब्लाक के-पनपुरा-बबूरी व बिसौरी, तथा चहनियॉ ब्लाक के-लोलपुर बलुआं से संबंधित है। जिला प्रशासन इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की पहचान शुरू कर अग्रिम कार्रवाई में लग गई है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार