चंदौली में कोरोना का कहर, एक साथ मिले 14 संक्रमित मरीज, मचा हड़कंप, इन-इन गांवों से.....



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में सोमवार की देर शाम प्राप्त हुए रिपोर्ट में जनपद में 14 नये पॉजीटिव केस प्राप्त हुए। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने प्राप्त परिणाम के आधार पर कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई शुरू कर दी। 
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सोमवार को प्राप्त परिणाम में 14 लोगों का रिर्पाेट पॉजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 2 महिला व 2 बच्ची तथा 10 पुरूष है। जिसमें 8 महाराष्ट्र, 2 दिल्ली, 2 नोएडा, 1 हरियाणा व 1 गुजरात से आये हुए है। जो कि बरहनी ब्लाक के-गोपालपुर चिलबिली व भतीजा सैयदराजा, चहनियॉ ब्लाक के मथेला बलुआ, जमुनीपुर व टाण्डाकला बलुआ, शहाबगंज ब्लाक के केरायगॉव, सकलडीहा ब्लाक के नरैना, चन्दौली ब्लाक के वार्ड नं02 शास्त्री नगर सकलडीहा रोड, आरैया मैढ़ी, सोहदवार मैढ़ी, भौरही, पमटी-भदौलिया हालमुकाम जनौली कमालपुर धानापुर, व दीन दलाय उपध्याय नगर के आनंद नगर-काली मोहाल के एक ही परिवार के 2 सदस्य है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। इस प्रकार जनपद में पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 84 हो गई। जिसमें 46 एक्टिव केस है। वहीं 37 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।  


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार