चंदौली में कोरोना 100 के पार, आज मिले डेढ़ दर्जन से अधिक संक्रमित, चकिया सहित इन-इन ब्‍लाकों के......


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ। मंगलवार को कोरोना के 19 नये केस सामने आये। जिसमें चार महिलाएं, 2 बच्चे और 12 पुरूष शामिल है। जिला प्रशासन द्वारा इन सभी के टैªवल हिस्ट्री व कांटेक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई शुरू कर चिन्हित गांवों को हॉट स्पॉट घोषित किया। इसके साथ ही जनपद में कोरोना ने 100 का आंकड़ा भी पार कर लिया। जिले में अब कोरोना के 103 केस हो गये। जिसमें 62 एक्टिव केस और 40 संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके है। 
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा प्राप्त सूचना के मुताबिक मंगलवार को प्राप्त परिणाम में 19 लोगों का रिर्पाेट पॉजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें 11 महाराष्ट्र, 4 दिल्ली, 1 गाजियाबाद, 1 हरियाणा व 1 तमिलनाडू से आये हुए है। संक्रमित मरीजों में बरहनी ब्लाक के 2, चकिया ब्लाक के 2, शहाबगंज ब्लाक के 1, सकलडीहा ब्लाक के 2, चन्दौली ब्लाक के 6 तथा नियामताबाद के 6, रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 103 केस जिनमें एक्टीव केस की संख्या 62 है व 40 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है।


वहीं दूसरी तरफ सदर कोतवाली तैनात रेडियो आपरेटर की कोरोना से मौत के बाद कोतवाली से 37 पुलिसकर्मियों सहित  82 लोगों की जांच हेतुु सैंपल भेजे गये थे, जिसमें सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार