चंदौली में इस जगह पर बकरी चरा रहे व्यक्ति पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत



जनसंदेश न्यूज़
इलिया/चंदौली। क्षेत्र के मालदह गांव में शुक्रवार को 47 वर्षीय व्यक्ति आकाशीय बिजली की चपेट में आने जाने से गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों में तत्काल घायल हो चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार इलिया क्षेत्र के मालदह गांव निवासी छोटू पाल (47) खेत में बकरी चरा रहा था। इसी बीच तेज गरज से साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वह झुलस गया। आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने अपने निजी साधन से छोटू पाल को चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय ले गए। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार